हर माँ-बाप अपने बच्चे की देखभाल बहुत अच्छे तरीके से करते हैं| आप समय-समय पर बच्चे का डायपर देखते रहते हैं कि कहीं यह गंदा तो नहीं हो गया है और हर बार डायपर के गंदा होने पर आप बच्चे को नया डायपर पहना देते हैं| लेकिन यह हो सकता है कि बच्चे का डायपर वाला भाग पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पाता है| इससे बच्चे की कोमल त्वचा पर रैश पड़ जाते हैं, इन रैश को डायपर रैश कहा जाता है|
जब बच्चे का डायपर वाला भाग लम्बे समय तक गीला बना रहता है, तो उस स्थान पर रैश पड़ जाते हैं, त्वचा लाल हो जाती है और इसमें सूजन आ जाती है| ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि आपके बच्चे की त्वचा काफी संवेदनशील है या डायपर अधिक कसा हुआ बंधा है, जिससे त्वचा में रगड़ लग जाती है|
डायपर रैश होने के कई अन्य कारण भी होते हैं; जैसे यीस्ट इन्फेक्शन, बच्चे या माँ के द्वारा ली जाने वाली एंटीबायोटिक्स, बच्चे की माँ के आहार में बदलाव तथा खुशबूदार उत्पादों का इस्तेमाल आदि|
इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अपने बच्चे की अच्छी तरह से देखभाल नहीं कर पा रहे हैं|
डायपर रैश को खत्म करने के लिए बाजार में कई प्रकार की क्रीम जैसे; डेसिटिन और डायपरीन मौजूद हैं| अगर आप बाजार में मिलने वाली इन क्रीम्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप प्राकृतिक पदार्थों का प्रयोग करके डायपर रैश क्रीम बना सकते हैं और बच्चे को प्राकृतिक तरीके से डायपर रैश से छुटकारा मिलेगा| आप घरेलू उपचारों के इस्तेमाल से डायपर रैश को हटा भी सकते हैं|
प्राकृतिक क्रीम आपके बच्चे की त्वचा के लिए काफी अच्छी होती हैं| नीचे बताई जा रही क्रीम्स को तीन से चार महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है|
यहाँ घर पर डायपर रैश क्रीम बनाने के 3 आसान तरीके बताये जा रहे हैं|
Contents
विधि 1: प्राकृतिक पदार्थों से बनी क्रीम
यह डायपर रैश क्रीम प्राकृतिक तेलों से बनायी गयी है| ये तेल आपके बच्चे की त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं| यह क्रीम त्वचा को पोषण भी प्रदान करती है|
इस क्रीम में शुद्ध नारियल तेल और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया गया है| इन तेलों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो रैश पैदा करने वाले इन्फेक्शन से रक्षा करते हैं| त्वचा; शीया बटर को जल्दी से ग्रहण कर लेती है तथा यह त्वचा को नमी प्रदान करती है| बीज़्वैक्स (मधुमोम); त्वचा पर एक सुरक्षा कवच बनाता है, जिससे भविष्य में होने वाले रैश का इलाज किया जा सकता है|
आवश्यक सामग्री:
- कैस्टर ऑयल (एंटीबैक्तीरियल) – एक छोटा चम्मच (लगभग 5 मिली0)
- बीज़्वैक्स (मधुमोम) (त्वचा पर पानी जमा नहीं होने देता है) – एक छोटा चम्मच (लगभग 5 ग्राम)
- शीया बटर (त्वचा को नमी प्रदान करता है) – दो बड़े चम्मच (लगभग 30 ग्राम)
- शुद्ध नारियल तेल (एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल) – एक बड़ा चम्मच (लगभग 15 मिली0)
1. नारियल तेल, शीया बटर और बीज़्वैक्स (मधुमोम) को डबल बॉयलर में पिघला लें
- गैस या इंडक्शन पर एक डबल बॉयलर तैयार कर लीजिये|
- हीट सेफ बाउल में एक बड़ा चम्मच शुद्ध नारियल तेल डालिए|
- अब इसमें दो बड़े चम्मच शीया बटर डालिए|
- फिर एक छोटा चम्मच बीज़्वैक्स (मधुमोम) डालें|
- सभी पदार्थों को पिघल जाने दें फिर गैस बंद कर दें|
2. कैस्टर ऑयल मिलाकर तैयार क्रीम को जमने के लिए रख दीजिये
- इसमें एक छोटा चम्मच कैस्टर ऑयल डालकर अच्छे से मिलाइए|
- तैयार मिश्रण को एक खाली डिब्बी में निकालकर जमने के लिए रख दें|
- जब आप बच्चे का डायपर बदलें, तो त्वचा को पानी से धोकर, तौलिया से साफ़ कर दें|
- फिर रैश वाली त्वचा पर यह प्राकृतिक क्रीम ;लगायें और कुछ देर रुककर डायपर पहना दें|
- डायपर रैश क्रीम बनाने का यह एक आसान तरीका है|

विधि 2: कॉर्नस्टार्च (मकई का आटा) से क्रीम बनाना
इस घरेलू डायपर रैश क्रीम में बीज़्वैक्स (मधुमोम), शीया बटर और नारियल तेल के साथ-साथ कॉर्नस्टार्च (मकई का आटा), विटामिन-ई तेल और लैवेंडर के तेल का इस्तेमाल किया गया है|
कॉर्नस्टार्च (मकई का आटा) पसीने से आने वाली दुर्गन्ध को भी दूर करता है और डायपर की रगड़ लगने से त्वचा में होने वाली खुजली से भी बचाता है| विटामिन-ई तेल त्वचा को गहराई तक पोषण प्रदान करता है, जबकि लैवेंडर का तेल त्वचा की सूजन खत्म करता है और राहत पहुंचाता है|
आवश्यक सामग्री:
- कॉर्नस्टार्च (त्वचा की अतिरिक्त नमी सोख लेता है) – एक बड़ा चम्मच (लगभग 15 ग्राम)
- बीज़्वैक्स (मधुमोम) (त्वचा में पानी जमा नहीं होने देता है) – एक बड़ा चम्मच (लगभग 15 ग्राम)
- शीया बटर (त्वचा को आवश्यक पोषण प्रदान करता है) – एक चौथाई कप (लगभग 32 ग्राम)
- शुद्ध नारियल तेल (एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल) – एक चौथाई कप (लगभग 60 मिली0)
- विटामिन-ई कैप्सूल (त्वचा को गहराई तक पोषण प्रदान करता है) – एक कैप्सूल
- लैवेंडर का तेल (सूजन खत्म करता है ) – दो से तीन बूँदें
1. बीज़्वैक्स (मधुमोम), शीया बटर और शुद्ध नारियल तेल को डबल बॉयलर में डालें
- एक डबल बॉयलर को मध्यम आंच पर इंडक्शन या गैस पर चढ़ा दें|
- अब डबल बॉयलर में एक बड़ा चम्मच बीज़्वैक्स (मधुमोम) डालें|
- इसमें एक चौथाई कप शीया बटर और शुद्ध नारियल तेल डाल दें|
- पदार्थों के पिघल जाने के बाद गैस बंद कर दें|
2. इसमें विटामिन-ई तेल ,लैवेंडर का तेल और कॉर्नस्टार्च मिलाएं
- विटामिन-ई के एक कैप्सूल से तेल निकालकर मिश्रण में डालें|
- इसमें लैवेंडर के तेल की दो से तीन बूँदें मिलाएं|
- अब इसमें एक बड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च डालें|
3. तैयार क्रीम को एक हवाबंद/एयरटाइट डिब्बे में पलट लें
- सभी पदार्थों को अच्छी तरह से मिला लें|
- जब क्रीम हल्की-सी जमने लगे, तो इसे एक हवाबंद/एयरटाइट डिब्बे में पलट लें|
- डायपर रैश क्रीम बनाने का यह एक आसान तरीका है|
बाजार में मिलने वाली डायपर रैश क्रीम की बजाय घर पर आसान तरीके से बनी इस क्रीम का इस्तेमाल करें|

विधि 3: जिंक ऑक्साइड से क्रीम बनाना
जिंक ऑक्साइड के इस्तेमाल से आप एक असरकारी डायपर रैश क्रीम बना सकते हैं| जिंक ऑक्साइड बच्चे की त्वचा पर एक सुरक्षा कवच बना देता है, जिससे डायपर के गीला होने पर बच्चे की त्वचा अधिक गीली नहीं हो पाती है| जिंक ऑक्साइड में त्वचा को राहत पहुँचाने का भी गुण पाया जाता है, जो त्वचा में होने वाली खुजली को जल्द-से-जल्द ठीक करता है| ध्यान रहे कि आपको नॉन नैनो जिंक ऑक्साइड का ही इस्तेमाल करना है|
आवश्यक सामग्री:
- नॉन नैनो जिंक ऑक्साइड पाउडर (त्वचा में पानी जमा नहीं होने देता है) – एक छोटा चम्मच (लगभग 5 ग्राम)
- बीज़्वैक्स (मधुमोम) (त्वचा पर सुरक्षा कवचा बनाता है) –एक बड़ा चम्मच (लगभग 15 ग्राम)
- शुद्ध नारियल तेल (एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल) – आधा कप (लगभग 130 मिली0)
- लैवेंडर का तेल (सूजन खत्म करता है) – दो से तीन बूँदें
1. बीज़्वैक्स (मधुमोम) और नारियल तेल को डबल बॉयलर में पिघला लें
- एक बर्तन में थोड़ा-सा पानी डालकर इसके अंदर हीट सेफ बाउल को रखकर डबल बॉयलर तैयार कर लें|
- इस बाउल में एक बड़ा चम्मच बीज़्वैक्स (मधुमोम) डालें|
- अब इसमें आधा कप शुद्ध नारियल तेल डालें|
- दोनों पदार्थों को धीमी आंच पर पिघलने दें| फिर इसे गैस से उतार दें|
2. इसमें जिंक ऑक्साइड और लैवेंडर का तेल मिलाकर खाली डिब्बी में भर लें
- मिश्रण को लगातार चलाते हुए इसमें एक छोटा चम्मच नॉन नैनो जिंक ऑक्साइड पाउडर डालें|
- इसमें लैवेंडर के तेल की 2 से 3 बूँदें डालें|
- इन्हें अच्छे से मिला लें और एक हवाबंद/एयरटाइट डिब्बे में भर लें|
- बच्चे की त्वचा को साफ़ करके एक मुलायम तौलिया से पोछ दें, फिर तैयार डायपर रैश क्रीम का इस्तेमाल करें|
- डायपर रैश क्रीम बनाने का यह एक आसान तरीका है|

सुझाव
- हर बार डायपर बदलने के पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें|
- बच्चे के डायपर को बार-बार देखने रहें कि कहीं यह गंदा तो नहीं हो गया है| आवश्यकतानुसार इसे बदलते रहें|
- बच्चे के डायपर वाले भाग को धोने के लिए सादे पानी का इस्तेमाल करें| अगर आवश्यक हो तो आप एक सौम्य क्लीन्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- बच्चे की त्वचा को रगड़कर साफ़ न करें| बच्चे के डायपर वाले भाग को हमेशा साफ़-सुथरा बनाए रखें|
- बाजार में मिलने वाले बेबी वाइप्स; मुख्य रूप से खुशबूदार बेबी वाइप्स का अधिक इस्तेमाल न करें| इसके बजाय आप सादे पानी से त्वचा को धोकर मुलायम तौलिया से पोछ दें|
- डायपर रैश क्रीम लगाने से पहले बच्चे की त्वचा को एक मुलायम तौलिया से पूरी तरह से पोछ दें|
- अगर बच्चे को गंभीर रैश हुए हैं, तो आप बच्चे की त्वचा को साफ़ करने के लिए स्प्रे बोतल में पानी भरकर उपयोग करें| इससे त्वचा पर रगड़ नहीं लगेगी|
- जहाँ तक सम्भव हो बच्चे को कम-से-कम समय के लिए डायपर पहनाएं| बच्चे की त्वचा को खुला छोड़ देने से यह जल्दी ठीक हो जाती है|